अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर: अब तक 23 से ज्यादा अवैध दुकानों-मकानों को तोड़ा, 3 दिन से चल रही कार्रवाई : गोण्डा
गोंडा : नगर पालिका की सरकारी जमीन पर सालों से किए गए अवैध अतिक्रमण को 3 दिन से जेसीबी से तोड़ करके हटाया जा रहा है। गुरुवार को तीसरे दिन भी जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा । अब तक जिला प्रशासन 23 से ज्यादा दुकानों, मकानों, होटल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़कर के अवैध अतिक्रमण हटा चुका।
प्रथम चरण में 25 दुकानों, मकानों को तोड़कर अवैध अतिक्रमण हटाया जाना है। इन लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद की सरकारी नजूल की भूमि को अवैध तरीके से कब्जा करके मकान, दुकान, होटल व शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कर लिया गया था, जिसको लेकर के जिला प्रशासन ने सभी अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर खुद अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।लेकिन जिला प्रशासन के नोटिस के बावजूद भी
अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद अब लगातार तीन दिन से जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करके जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को तोड़कर हटायाजा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध आक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई अतिक्रमणकारी तो खुद ही अवैध अतिक्रमण को तोड़कर हटा रहे हैं।वहीं सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने बताया कि इन लोगों ने नगर पालिका की सरकारी नजूल की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण कर लिया था। इन लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था। लेकिन ये लोग अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, इसके बाद अब जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।