डीएम व सीडीओ के आदेश के बावजूद नहीं हो रहा गांव और नगर का सीमा का निर्धारण : कर्नलगंज, गोण्डा

डीएम व सीडीओ के आदेश के बावजूद नहीं हो रहा गांव और नगर का सीमा का निर्धारण : कर्नलगंज, गोण्डा



■ डीएम व सीडीओ ने बीते अक्टूबर माह में सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का एसडीएम व ईओ को दिया था आदेश

■ कागजों तक सिमट कर रह गया डीएम और सीडीओ का फरमान।

■ कर्नलगंज नगर पालिका सीमा विस्तार में हुई धांधली हो रही उजागर



कर्नलगंज (गोण्डा) :  तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार में की गई धांधली को लेकर ग्राम कादीपुर के ग्राम प्रधान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। आरोप है कि शासन के निर्देशानुसार बीते वर्ष जनपद गोंडा के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज का परिसीमन हुआ था,जिसमें मनमानी करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत कादीपुर का अस्तित्व समाप्त करवा दिया। मामले में डीएम व सीडीओ ने बीते अक्टूबर माह में सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का एसडीएम व ईओ को आदेश दिया था लेकिन आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है और डीएम और सीडीओ का फरमान कागजों तक सिमट कर रह गया है। इससे कर्नलगंज कस्बे के सीमा विस्तार में हुई धांधली उजागर हो रही है।





मामला तहसील व विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है की नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सीमा विस्तार को लेकर धांधली की गई है,जिससे असमंजस क़ी स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायत क़ी किन किन गाटाओं को नगर क्षेत्र में शामिल किया गया है। उन्हें अलग कर ग्राम पंचायत व नगर क्षेत्र का सीमांकन किये जाने क़ी मांग पूर्व में की गई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने बीते 5 अक्टूबर को व जिलाधिकारी द्वारा 19 अक्टूबर को सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का आदेश एसडीएम व ईओ को दिया था। लेकिन आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है। जिससे दोनों तरफ के विकास कार्य सहित अन्य कार्य बाधित हैं। उन्होंने सीमांकन कराये जाने क़ी मांग क़ी है। प्रधान के मुताबिक नगर पालिका में 208 गाटायें सम्मिलित की गई,जिसका क्षेत्रफल 30.445 हेक्टेयर (करीब 380 बीघे) है,जिसमें लगभग 200 मतदाता ही पाये जा रहे हैं जबकि फर्जी तरीके से 500 से अधिक मतदाता नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए और नगर पालिका का चुनाव करा लिया गया। इस तरह से शामिल क्षेत्र से कई गुने अधिक शामिल किए गए मतदाता व उनके परिवार अधर में लटक गये हैं जिन्हें निवास स्थान से जुड़े जाति,निवास आय जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजात बनवाने में काफी समस्या हो रही है। प्रधान ने बताया कि अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार कर्नलगंज को पुनः टीम गठित कर सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post