दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर परिजनों में मचा कोहराम, गांव में शोक का माहौल : वजीरगंज, गोण्डा
गोंडा : जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकरी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई तथा दूसरे की हालत गंभीर बताई जाती है। इससे परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के बक्चाही करनीपुर निवासी ज्ञानचन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव (50) गाँव के ही सुजीत पुत्र इन्द्र (24) के साथ अपनी स्प्लेंडर बाईक से वजीरगंज बाजार कुछ सामान लेने आया था। वहाँ से वह देर शाम सामान लेकर जब वापस टिकरी रोड पर छाँगुर पुरवा स्थित अपने सड़क वाले घर लौट रहा था,तभी घर के मोड़ पर सामने से आ रहे हीरो पैशन सवार अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानचंद्र व सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसा होते ही पैशन बाइक सवार वहाँ से बाइक छोड़कर भाग गया। इस दौरान वहाँ पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों घायलों को लेकर आनन-फानन में जिला चिकित्सालय रवाना हो गये। जहाँ रास्ते में डुमरियाडीह के पास ज्ञानचन्द्र की मौत हो गई। वहीं सुजीत का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को होने पर उसने दोनो बाईकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई व मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये जनपद मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।
बेटे को मेरठ भेजना था,उसी के लिये लाने गया था सामान।
ज्ञानचन्द्र यादव के बेटे श्रवण कुमार (23) को बुधवार को मेरठ विश्वविद्यालय में बीएससी ऐ.जी. की काउंसलिंग के लिये जाना था। उसी के लिये कुछ जरूरी सामान लाने ज्ञानचंद वजीरगंज बाजार गया था,जहाँ से लौटते समय घर के पास मोड़ पर हुये हादसे में उसकी जान चली गई।
बीते मंगलवार की रात में हुये हादसे में अपनी जान गँवाने वाले ज्ञानचन्द्र की पत्नी सीमा व अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,सभी के चीत्कार से पूरे गाँव में शोक का माहौल है।