छिटुआपुर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर,अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब : गोण्डा

छिटुआपुर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर,अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब : गोण्डा

■श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते समय शहीद हुए थे अजय प्रताप सिंह 

करनैलगंज (गोण्डा) : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते समय शहीद हुए जिले के वीर सपूत अजय प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की भोर में उनके पैतृक गांव छिटुआपुर पहुंचा। श्रीनगर सीआरपीएफ के जवान बख्तरबंद वाहन से उनका शव लेकर गांव पहुंचे तो अमर शहीद के दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में करनैलगंज क्षेत्र के आसपास के लोग शहीद अजय प्रताप के घर पहुंचे और उनके अदम्य साहस की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के छिटुआपुर गांव के रहने वाले पूर्व विधायक स्व भगेलू सिंह के पौत्र अजय प्रताप सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे। शनिवार की भोर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उन्हे गोली लग गयी थी। उन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल से जाया गया था जहां अत्याधिक रक्तस्राव के चलते उनका निधन हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर जम्मू के बालटाल में तैनात शहीद के बड़े भाई अखिलेश प्रताप सिंह व पहलगाम में तैनात अखिलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अमित जम्मू पहुंचे थे। रविवार की सुबह दोनों भाई सेना के वाहन से शहीद अजय प्रताप का शव लेकर गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। शहीद के अंतिम दर्शन को हजारों लोग मौके पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पर किया जायेगा।


■ परिजनों के करुण क्रंदन से दहल उठा गांव 

शहीद अजय प्रताप का पार्थिव शरीर सुबह गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया। शहीद के परिजनों के करुण क्रंदन से गांव दहल उठा। पत्नी प्रीति शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट गयी। दोनों बहनें नीलम व अनुपम भी भाई के शव को देखकर बेसुध हो गयीं।‌ वहीं शहीद की बुजुर्ग मां धर्म दुलारी की आंख से बह रहे आंसुओं में बेटे को खोने की पीड़ा साफ झलक रही थी।





Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post