छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को इंकलाब फाउंडेशन ने सौपा ज्ञापन : गोंडा

छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को इंकलाब फाउंडेशन ने सौपा ज्ञापन : गोंडा

■ जल्द ही छात्रवृत्ति न मिलने पर होगा सबसे बड़ा छात्र आंदोलन : अविनाश सिंह


गोंडा : जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन लगभग 10 हजार से अधिक छात्रों की छात्रवृत्ति न मिलने पर काफी आक्रोशित है इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया मांग की गई है कि गोण्डा जनपद के हजारों छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से वंचित न किया जाए और सभी की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द मिलनी चाहिए इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने सोमवार को हजारों छात्रों की मांग को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिले और उनको मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सौंपा मांग पत्र में कहा गया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष 2021-22 मे गोंडा जनपद के हजारों छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था किन्तु वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उनको छात्रवृत्ति का लाभ नही मिला है महोदय आनलाइन स्थिति देखने पर हजारों छात्रों के विवरण मे बजट का अभाव बताया जा रहा है गरीब व मध्यम वर्गीय छात्र- छात्राओं की पूरी पढ़ाई छात्रवृत्ति पर ही निर्भर रहती है जिसके कारण वो अगली कक्षा मे प्रवेश लेते हैं और उनकी शिक्षा निरन्तर चलती है किन्तु छात्रवृत्ति का लाभ ना मिलने के कारण उनकी शिक्षा पर काफी प्रभाव पडेगा एवं ऐसे कई छात्र- छात्रा है जिनकी पढ़ाई भी फीस ना दे पाने के कारण बीच मे ही समाप्त हो जाएगी छात्रवृत्ति ना मिल पाने के कारण छात्र मानसिक रूप से तनाव मे है जिससे उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है आयुष मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश मे छात्रवृत्ति समस्या को लेकर छात्रों मे नाराजगी है एवं छात्रों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई जा रही है गोंडा जनपद मे छात्र - छात्राओं द्वारा इस समस्या को लेकर बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अतिरिक्त बजट जारी कर सभी गरीब अनुसूचित , अल्पसंख्यक, पिछड़े व सामान्य वर्ग के छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाये जिससे छात्रों की शिक्षा निरन्तर चलती रहे अविनाश सिंह ने बताया कि जिले के दस हजार एक बच्चें की छात्रवृत्ति नहीं आयी है जिसमें देखने को यह भी मिला है कि विभिन्न स्कूलों द्वारा फॉर्म को फॉरवर्ड नहीं किया गया और कई छात्रों ने यह भी बताया कि सरकार के पास फंड न होने से उनकी छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही हैं लगातार हजारों छात्रों के मैसेज प्राप्त हो रहे हैं छात्र काफी परेशानी में है छात्रवृत्ति न मिलने से अगर जल्द से जल्द छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो जिले में छात्रों का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जनपद के हर्षवर्धन सिंह, मालिक राम यादव, मनोज कुमार पांडेय, विमल शुक्ला, गुलाम वारिस खान, आरती शुक्ला, अजय वर्मा, कुलदीप गोस्वामी ऐसे ही हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आयी है जो सरकार से इसकी मांग कर रहे हैं जिसके उनकी पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो और वह आगे की भी शिक्षा प्राप्त कर सकें ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post