एसपी द्वारा देहात कोतवाली निरीक्षण मे महिला सिपाही हुई फेल तो कोतवाल हुए पास : गोण्डा
जिला संवाददाता विकास कुमार सोनी की रिपोर्ट
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा रविवार को थाना कोतवाली देहात का कार्यक्रम के मुताबिक निरीक्षण किया। सर्व प्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तदुपरांत भोजनालय कछ और सिपाही बैरंग को बारिकी से देखा और खामियां दूर करने का निर्देश दिया। वहीं बंदूक रखरखाव को परखा और महिला सिपाहियों को असलहा खोलने को कहा लेकिन एस0पी0 के निरीक्षण मे वो फेल हो गई। इसके बाद इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को कहा गया तत्परता के साथ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने ट्रेनिग से भी बेहतर कर दिखाया पिस्टल को कम समय में पूरा खोलकर और बंद भी कर दिया। एसपी संतोष कुमार मिश्रा मुस्कुराने लगे और तब जाकर संतुष्ट हुए। वहीं महिला सिपाहियों को हिदायत भी दिया की महिला सिपाहियों को असलहे के बारे में और सीखने की जरूरत है। उपस्थित जन प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया और सभी से बेहतर पुलिसिंग का सुझाव लिया।
ग्राम सभा मे नियुक्त चौकीदारों से बात की और उनके और बेहतर कार्य के लिए साइकिल देने की बात कही। थाने में मौजूद ग्राम प्रधान खरगूपुर से कोतवाली देहात के लिए जमीन का जिक्र किया जिस पर प्रधान प्रहलाद तिवारी ने जमीन का जल्द प्रस्ताव देने की बात कहीं। इस दौरान सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, बबलू तिवारी प्रधान चांदपुर, दद्दा ओझा माधवपुर, शिव कुमार शुक्ला धनई पट्टी, सहित अन्य ग्राम प्रधान रहें।