05/ Aug./2020 से 15/Aug /2020 के बीच यूपी में हाई अलर्ट

05/ Aug./2020 से 15/Aug /2020 के बीच यूपी में हाई अलर्ट


●केंद्रीय खुफिया एजेंसी को आतंकी हमले का मिला इनपुट

●इनपुट के बाद यूपी के सभी जिलों को किया गया अलर्ट

आकाश कुमार सोनी 

गोण्डा : (लखनऊ) केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच एजेंसी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट मिला है. सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए. आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद करने के लिए निर्देश दिए गए. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट कर दिया है. बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. वहीं 15 अगस्त को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इसी दो खास दिनों को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया एजेंसी को आतंकी हमले का इनपुट मिला है. वहीं सुरक्षा एजेंसी ने कमर कस ली है. आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़

ADVERTISMENT

Dr. RAVI SINGH
Chief Consultant
Homeopathy,Lucknow,U.P.



Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post