विकासखंड इटियाथोक में ग्राम प्रधान व सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

विकासखंड इटियाथोक में ग्राम प्रधान व  सचिव  पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप                                  


टीम गोण्डा जागरण Daily News
गोण्डा  : इटियाथोक विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूदा पुर के विकास में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा बिना विकास कार्य कराए पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी अधिकारियों की जांच में प्रथम दृष्टया शिकायते सत्य पाई गई जिसके कारण प्रधान के अधिकार को सीज करते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया है ।और जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को नामित किया गया मौके पर जांच अधिकारी ने जांच कर खाना पूर्ति की वही ग्रामीणों का कहना है कि उनसे पूछा भी नहीं गया कि शासन के द्वारा जो भी विकास कार्य के लिए पैसा दिया गया उस पैसे का उपयोग सही जगह पर हुआ है नहीं ।वही ग्रामीण आज भी विकास के कोशो दूर है गावो में नालिया नहीं है जिसके कारण पानी भरा रहता है जिसके कारण आने जाने में महामारी फैलने का खतरा बना रहता है वही कई मजरो में अभी तक खड़नजा नहीं लगा है जिससे बरसात के दिनों में आने जाने में लोगो को काफी दिक्कते होती है ।वही प्रधान व सचिव के द्वारा पैसा निकाल लिया गया लेकिन कार्य नहीं करवाया गया ।वही ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया कहा कि जितना पैसा मिला है उतना कार्य कराया गया है ।अब ग्रामीणों को जाच अधिकारी से आशा है कि वे निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट लगाएंगे ।अब यह तो आने वाला समय तय करेगा कि क्या होता है कि प्रधान पर आरोप साबित होता है नहीं ।



ADVERTISMENT




Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post