जिला पंचायत सदस्य ने की जिलाधिकारी से एक्शन की मांग, ग्राम पंचायत सचिव पर लगाए गम्भीर आरोप : गोण्डा
■डीएम के पास पहुंचे जिला पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- लिया जाए एक्शन, वो लगा रहे झूठे आरोप
गोंडा : जिला पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिपं सदस्यों ने आरोपी ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सदस्यों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सचिव जिला पंचायत अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने को लेकर की एक मनगढंत आरोप लगा रहे हैं। बिना किसी अनुमति के इन्होंने मीडिया कॉन्फ्रेंस की, जो कि यह कर्मचारी सेवा एवं आचरण नियमावली को चुनौती देने जैसा है। गोंडा डीएम ने जिला पंचायत सदस्यों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बीते दिनों झंझरी विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद के ने विकासखंड परिसर में ही एक प्रेस कांफ्रेंस करके गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा गया था कि घनश्याम मिश्र और उनके परिवार के लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसको लेकर के ग्राम पंचायत सचिव ने गोंडा डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन गोंडा डीएम को शिकायती पत्र देने के बाद ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद के द्वारा एक मीडिया कांफ्रेंस करके जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
जबकि नौशाद अहमद द्वारा किए गए मीडिया कांफ्रेंस की इजाजत कर्मचारी सेवा एवं आचरण नियमावली 1956 को चुनौती देने जैसा है। जिला पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया है ग्राम पंचायत सचिव नौशाद द्वारा जन शिकायतओं और अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यह गलत तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र पर लगाया जा रहा है। ये विगत दिनों कई विभिन्न प्रकार के पोस्ट प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किए हैं और ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। यह लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि नौशाद अली के द्वारा या खुलेआम कहा जाता है कि वह मुस्लिम होकर किसी ब्राह्मण के घर पर पानी नहीं पता क्योंकि यह पूजा पाठ करते हैं। आरोपी ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही न होने पर जिले के जिला पंचायत सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।
डीएम को ज्ञापन देने में जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुशील शुक्ला, जिला पंचायत प्रतिनिधि गौरव सिंह, तरबगंज विधायक पहलवान पांडे के पुत्र विनोद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, जमुना शुक्ला सहित कई जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।