एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े विद्युत विभाग के जेई : इटियाथोक, गोण्डा

एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े विद्युत विभाग के जेई : इटियाथोक, गोण्डा 

■ दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार।

गोण्डा (इटियाथोक) : बिजली कनेक्शन देने के नाम पर दस हजार रुपए घूस लेना अवर अभियंता को महंगा पड़ गया। एंटी करप्शन टीम नें बिजली विभाग के जेई को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। आरोपी के पास से घूस में लिए गए दस हजार रुपये बरामद हुए हैं। एंटी करप्शन टीम द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत आरोपित को स्थानीय कोतवाली के सुपुर्द किया गया है। मामला मेहनौन स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है । धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान गांव निवासी वादी सत्य राम यादव ने बताया कि बीते 28 जुलाई को अपने भाई तुलाराम यादव के नाम सिंचाई हेतु दो किलो वाट बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसका स्थलीय सत्यापन अवर अभियंता संतोष मंडल के द्वारा किया जाना था। कई बार फोन से व कार्यालय पर मिलकर सत्यापन करने का निवेदन किया गया इसके बावजूद भी उनके द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर उच्च अधिकारियों को अग्रसारित नहीं किया गया और उक्त कार्य के लिए दस हजार रुपए घूस की मांग की गई। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लोक सेवक व एंटी करप्शन थाने में की गई। एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में इटियाथोक कस्बा स्थित शुक्ला दही बड़ा रेस्टोरेंट से अवर अभियंता संतोष मंडल पुत्र नंदलाल जनपद श्रावस्ती थाना गिलौला ग्राम माहोरी निवासी को बिजली कनेक्शन के नाम पर दस हजार रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपित के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रिंस कुमार, विकास कुमार जायसवाल, अनुराग शुक्ला, लोक सेवक मोहम्मद नईम अहमद वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post