मनकापुर पुलिस व स्वाट संयुक्त टीम ने मनकापुर में हुई लूट का किया खुलासा, दो गिरफ्तार, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी
विकास कुमार सोनी
गोंडा: मनकापुर के अमवा जंगल में पिकअप चालक से हुई लूट का पुलिस खुलासा कर दिया है। मनकापुर के अमवा अशरफाबाद जंगल में शनिवार रात में पुलिस को लूट की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया था। मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। क्या था पूरा मामला
शुक्रवार को रात करीब दस बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला व्यवसायी अमरदीप अग्रवाल के चालक राजू यादव अशोकलीलैंड पिकअप गाड़ी से बभनान कस्बे के गल्ला व्यवसायी शेषराम साहू उर्फ साधू साहू के यहां गाड़ी में माल लेकर गोण्डा शहर से गया था, और वहां से 3,36,000 रुपए लेकर गोण्डा वापस आ रहा था कि मसकनवा के आगे अमवा जंगल के पास स्कार्पियो सवार दो लोगों ने गाड़ी रोककर चालक को असलहा दिखाते हुए उससे पैसे छीन लिए। मामले में मनकापुर पुलिस ने गोंडा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीबाजार निवासी अमरदीप अग्रवाल पुत्र गया प्रसाद अग्रवाल के तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट को निर्देश दिए थे।
जिसके अनुक्रम में थाना मनकापुर व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य एवं वादी के बयान के आधार पर रास्ते में लगे सीसीटीवी खंगाले। संकलित साक्ष्य के आधार पर शिकायतकर्ता के चालक राजू यादव से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
चालक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की साहब मैं एक डीसीएम लिया हूँ। जिसकी किस्त हमें भरनी है, इसीलिए काफी परेशान था । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रन्ट का रहने वाला सोनू वर्मा मेरा दोस्त है। वह भी पिकअप चलाता है। हम लोगो ने विचार विमर्श कर यह तय किया कि लूट की घटना दिखाकर मालिक अमरदीप अग्रवाल के कुल 3,36,200 /- रुपये हड़प लिये जाये जिसे आपस में बांट लेगें चालक राजू यादव ने यह भी बताया गया कि मैने अपना मोबाइल तोड़कर उसे भी फेक देने की हिदायत सोनू वर्मा को दिया था। मामले में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर सुधीर कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, एसएसआई प्रबोध कुमार, दरोगा अंकित सिंह, अरविन्द कुमार, शदाब आलम, स्वाट प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, सिपाही रणधीर सिंह, महेन्द्र कुमार आनन्द प्रकाश सिंह, अनिल कुमार पटेल, अजीत सिंह ने कोतवाली नगर के गरीबीपुर गांव निवासी राजू यादव पुत्र सहदेव यादव और मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रन्ट गांव निवासी सोनू वर्मा पुत्र रामशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी सोनू के निशानदेही पर लूट के तीन लाख छत्तीस हजार दो सौ रुपए, एक अदद पिकअप, एक टूटा हुआ फोन बरामद कर लिया है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लूट के घटना का खुलासा होने के उपरांत धारा 409/120बी/196/411 भा0द0वि0 में तरमीम कर दिया गया है। उक्त घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक छपिया तथा चौकी प्रभारी बभनान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा