पूरे बदल तिवारी पुरवा की प्राचीन काली माता मन्दिर हुई ट्रस्ट डीड
गोण्डा : तहसील करनैलगंज क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, सहयोगियों, दानियों तथा भारतीय संस्कृति के पोषक व्यक्तियों की एक बैठक प्राचीन काली माता मन्दिर (ट्रस्ट) गाटा सं0 438/0.1740 हे0 ग्राम पूरेबदल पोस्ट रामापुर परगना गोण्डा तहसील करनैलगंज व जिला गोण्डा में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राचीन काली माता मन्दिर ग्राम तिवारीपुरवा मौजा पूरेबदल पोस्ट रामापुर परगना गोण्डा तहसील करनैलगंज व जिला गोण्डा के धार्मिक एवं सामाजिक आवश्यकतानुसार "प्राचीन काली माता मन्दिर (ट्रस्ट)" की स्थापना की जाये। ट्रस्ट के गठन की आवश्यकता, उद्देश्य तथा उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उक्त कार्यक्रम "प्राचीन काली माता मन्दिर (ट्रस्ट)" के द्वारा संचालित होगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णयोपरान्त अश्वनी तिवारी 'अध्यक्ष' पद पर व सुधांशु मिश्र को महासचिव के पद पर ट्रस्ट के गठन तथा ट्रस्ट को स्थापित करने का अधिकार सर्वसम्मति से दिया गया। अध्यक्ष और महासचिव कि मेहनत से मंदिर के ट्रस्ट का कार्य पूर्ण रूप से पूरा कर लिया गया है। महासचिव सुधांशु मिश्र ने बताया कि बहुत जल्द ही एक बैठक करके ट्रस्ट की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और मन्दिर ट्रस्ट का कार्य लगन मेहनत और सच्ची निष्ठा के साथ किया जाएगा जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।