छात्र- छात्राओ को शिक्षा से जीविका तक का सफर तय करा रहा, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज : वर्षा सिंह

छात्र- छात्राओ को शिक्षा से जीविका तक का सफर तय करा रहा, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज : वर्षा सिंह

गोण्डा : श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा और एन०आई०आई०टी० के संयुक्त तत्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव/ कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। ध्यातव्य है कि इसके पूर्व भी महाविद्यालय दो बार और इस तरह का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट करा चुका है। छात्रों की दिशा और दशा को तय करने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली महाविद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

एन०आई०आई०टी० के उत्तर भारत के प्रमुख श्री जगजीत सिंह के निर्देशन में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में प्लेसमेंट हेतु छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के ललिता सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार समित के सम्मुख स्वयं को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करते हुए भरोसा दिया कि हम छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए इस तरह का आयोजन करते रहेंगे। आज से आप तैयार रहिए क्योंकि शिक्षा से जीविका तक का सफर श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रारंभ कर चुका है। 

आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी। एन आई आई टी के प्लेसमेंट इंचार्ज श्री रोहित मोहन ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट और साक्षात्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दिया। उन्होंने चयनोपरान्त भविष्य की संभावनाओं को भी इंगित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एंड कैरियर गाइडेंस सेमिनार के संयोजक प्रोफ़ेसर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोज़गार प्राप्त होंगे।


पिछले वर्ष आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित निधि सिंह जो कि इस समय नुवामा वेल्थ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड दिल्ली में पर्सनल वेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और तरनप्रीत कौर जो कि एक्सिस बैंक लखनऊ में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने दो चरणों में प्रतिभाग किया जिनमें से 27 प्रतिभागियों का वेल्थ मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, बैंकिंग,बीमा, एवं वित्तीय सेवाओं सहित अन्य पदों पर ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया ।

इस अवसर पर एन आई आई टी के रमन, अभिसेक व हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी. पी. सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, डॉ लोहांश कल्याणी ,डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डा. मनीष शर्मा, डा. पूजा यादव, डा.पल्लवी सिंह, डा.नीतू सक्सेना, डा.शैलजा ।सिंह ,डा.स्मृति शिशिर, प्रतिभा सिंह, डा.अवनीश मिश्रा, शोभित मौर्य , डा. संजय कुमार , बबलू,देवेंद्र,रामभरोसे ,सौरभ राम बचन सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफ़ेसर्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।




Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post