अपना सिक्का चलाने वाले दो थानाध्यक्षो पर पुलिस अधीक्षक ने गिराई गाज, किया लाइनहाजिर : गोण्डा
■पीड़ितों की शिकायत को रजिस्टर पर दर्ज न करने पर मोतीगंज और छपिया के थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर
विकास कुमार सोनी, संवाददाता
गोंडा : नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक 9 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर/ निलंबित किया जा चुका गया है जबकि एक निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में निलंबित किये जा चुके गए है। बताते चलें कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर राकेश सिंह को एक प्रकरण में लापरवाही बरतने को लेकर सबसे पहले निलंबित किया, इसके बाद कोतवाली से एक अभियुक्त के फरार होने पर एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। इसके पश्चात कर्नलगंज में मोहर्रम के जुलूस में लापरवाही बरतने वाले दो उप निरीक्षकों को निलंबित किया है। आज थाना मोतीगंज और थाना छपिया के थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा लाइन हाजिर किया गया।भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक चर्चा का विषय बन गए लोगों का मानना है कि पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली अब से लोग संतुष्ट हैं यदि कोई थानाध्यक्ष कोतवाल लापरवाही करता है तो उसे अवश्य दंड दिया जा रहा है।