विद्युत विभाग के जेई ने ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर : वजीरगंज, गोण्डा

विद्युत विभाग के जेई ने ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर : वजीरगंज, गोण्डा



गोंडा : जिले के वजीरगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने ठेकेदार के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

अवर अभियंता मुकेश अस्थाना 33/411 के.वी. विद्युत उपकेंद ग्राम पंचायत मोहनपुर ने थाने में तहरीर देकर कहा कि ठेकेदार अवनीश कुमार के द्वारा गोरिया के पास मनकापुर रोड पर हाइड्रा से खुदाई करते समय 33 के.वी. की केबिल काट दी गई है। केबल कट जाने के कारण सप्लाई बाधित हो गई है। इससे विभाग को करीब एक लाख रुपए की क्षति हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post