होमियोपैथी हो सकती है सर्जरी का विकल्प : डा० रवि सिंह
बलरामपुर : कुछ बीमारियाँ जिसमें सर्जरी की आवश्यकता होती है, उन्हें भी होम्योपैथी उपचार से ठीक किया जा सकता है। यह बातें शहर के होमियोपैथिक चिकित्सक डा० रवि सिंह ने जयपुर में आयोजित २३ वे राष्ट्रीय सेमिनार से लौट कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में राजस्थान के जयपुर शहर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था।
इस सेमिनार में विभिन्न राज्यों के करीब 500 चिकित्सकों ने भाग लिया। देश के नामचीन होमियोपैथी चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने शोधपत्र पढ़े। डा० रवि सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना प्रेजेंटेशन “ एफिकैसी ऑफ़ होम्योपैथी इन सर्जिकल डिज़ीजेस “ इस सेमिनार में प्रस्तुत किया। जिसमे डॉ रवि ने कई सर्जिकल बीमारियों जैसे सी एस इफ़ राइनोरिया, टीएम जॉइंट आर्थराइटिस , हिर्षस्प्रंग डिजीस, काईलुरिया, आदि के प्रामाणिक केस प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि क्लासिकल होमियोपैथी के प्रयोग से कम पैसों में इलाज मिल सकता है साथ ही सर्जरी से होने वाले आफ्टर इफ़ेक्ट से बचा जा सकता है।
पूर्व में भी डॉ रवि देश विदेश के सेमिनारों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।शहर के चिकित्सकों ने डॉ रवि को बधाई दी है