दामाद ने वृद्ध सास को धोखा में रखकर कराया बैनामा,एसपी से शिकायत : वजीरगंज, गोण्डा
गोण्डा जागरण डेली न्यूज
गोण्डा : पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल को वृद्ध महिला ने कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर न्याय पाने की आस लगाई है।
मामला थाना क्षेत्र वजीरगंज के ग्राम बंधवा निवासिनी वृद्ध महिला पूनम देवी पत्नी हृदय राम ने आरोप लगाया है। महिला का कहना है।कि मैं घर पर अकेली थी।
यह जानकार मेरे ही दामाद शिव शंकर निवासी ग्राम भगोहर थाना वजीरगंज घर आकर मुझसे कहा कि तुम आंखों से नहीं देख रही हो। मेरे साथ चलो आंख वाले डॉक्टर को दिखावा कर दवा दिलवा देंग। उनकी बातों में आकर वृद्ध महिला सास को ले जाकर तरबगंज तहसील में उसके आराजी का बैनामा करा लिया ।
जबकि महिला का कहना है कि उस समय घर पर अकेली थी।मेरे बेटे और बहु अस्पताल में थे। छोटी बहु की डिलेवरी थी,वह भी डॉक्टर को दिखाने गई थी।इसी का फायदा उठा कर दामाद ने मेरे साथ धोखा किया है।
आंखों से मै देख नहीं सकती हूं।इस वजह से मेरी जमीन का बैनामा करा लिया गया है।
पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।