एलबीएस में सेवाकाल के 30 साल पर सम्मानित हुए बीएड विभागाध्यक्ष प्रो.एसबी सिंह : गोण्डा

एलबीएस में सेवाकाल के 30 साल पर सम्मानित हुए बीएड विभागाध्यक्ष प्रो.एसबी सिंह : गोण्डा



गोण्डा : मंडल मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में बतौर बीएड विभागाध्यक्ष तैनात प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह के कालेज में 30 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर उन्हें महाराणा प्रताप स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रो . श्याम बहादुर सिंह ने वर्ष 1996 में एलबीएस पीजी कॉलेज गोण्डा में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और इसी सत्र में उनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। कालेज में सेवाकाल के दौरान वह चीफ प्रॉक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। कॉलेज में आदर्श अध्यापक के रूप में अपनी पहचान बना चुके प्रो. श्याम बहादुर सिंह का जहां एक ओर कॉलेज में सेवाकाल का करीब 30 साल बेमिसाल रहा वहीं दूसरी ओर 7 जनवरी को उनका जन्मदिन भी था। दो - दो सुनहरे पलों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों, शुभचिंतकों व इष्ट मित्रों द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित कर व शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान एलबीएस डिग्री कॉलेज की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध शाही द्वारा पुष्पगुच्छ तथा मां वाराही न्यूज परिवार की तरफ से अजय सिंह,अजीत सिंह, बृजेश सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, बिन्नू सिंह सहित अन्य कई लोगों द्वारा महाराणा प्रताप स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में उनके विभाग से डॉक्टर लोहंस कुमार कल्याणी, राजेंद्र मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा सिंह, रवि कुमार, महाविद्यालय के डॉक्टर पवन कुमार सिंह प्रवक्ता हिंदी, एडवोकेट आरबी सिंह, एडवोकेट सतीश सिंह, के के द्विवेदी एडवोकेट, डॉ एस एन दुबे, एडवोकेट श्रीमान सिंह, पवन कुमार सिंह,अभिषेक सिंह, जीवन सिंह, बीपी सिंह जेई, हनुमान सिंह, पूर्व प्रधान विजय कृष्ण मिश्रा, शेर बहादुर सिंह एडवोकेट, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, नवाबगंज से श्रीनारायण सिंह, मोनल सिंह, भरत नारायण सिंह ,उग्रसेन सिंह तथा लखनऊ से आए पूर्व प्रोफेसर अतुल सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष एलबीएस व उनकी पत्नी श्रीमती वनिता सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर स्नेहाशीष से अभिसिंचित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हांड़ कपाऊ कड़ाके की ठंड में समय निकाल कर आशीर्वाद देने पहुंचे सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post