भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मिलेगा निमंत्रण, तो जरूर जाऊंगा : आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल

भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मिलेगा निमंत्रण, तो जरूर जाऊंगा : आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल 

विकास कुमार सोनी, संवाददाता


गोंडा जिले के एक निजी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम में शिरकत की और बच्चों को संबोधित किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर मुझे आने के लिए न्योता दिया जाएगा तो मैं अवश्य शामिल होने जाऊंगा। मैं इतने सारे जगहों पर रहा हूं। राम मंदिर से संबंधित यह तो आयोजन समिति जो है उसको तय करना पड़ेगा। आखिरी में जो बड़ा कार्यक्रम हुआ था, जिसमें RSS के सर-संचालक थे उनके साथ में भी था और इतने मौका पर रहा हूं, अगर निमंत्रण आएगा तो जरूर तय करेंगे आने के लिए ।

वहीं यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अपने मुंह से कुछ कहूं यह अच्छा लगेगा। केरल में बैठा हुआ व्यक्ति जो वहां का रहने वाला है, वह तारीफ कर रहा है और कह रहा है यूपी में कोई पैसा लगा रहा हूं किसी काम में और किसी से मिलने की मुझे कोई आवश्यकता नहीं है न ही मिलने के लिए किसी को फोन करना पड़ता है। खुद अधिकारी आकर के एयरपोर्ट पर रिसीव करते हैं और विदाई करते है। यूपी में कोई इन्वेस्ट करने से नहीं डरता वहीं यूपी में हुए इन्वेस्टर्स समिट को लेकर के कहा कि इन्वेस्टर्स समिट मैं किसी भी तरीके का इसे नहीं देखता हूं। मैं तो इस तरीके का देखता हूं कि हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े-लिखे को फारसी क्या अगर केरल का आदमी कोई इन्वेस्ट करना चाहता है यूपी में और केरल में बैठकर यूपी की तारीफ कर रहा है मैं उसकी सर्टिफाइड मानता हूं। यूपी में कोई इन्वेस्ट करने से नहीं डरता है।महिलाओं की बराबर साझेदारी है, वह समाज दुनिया में आगे जा रहा।



वहीं महिलाओं की बराबर साझेदारी न होने पर बयान देते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कोई समाज जिसमें महिलाओं की बराबर साझेदारी ना हो दुनिया में शिवाय पिछड़े होने का दूसरा कुछ नहीं हो सकता है। और जहां पर महिलाओं की बराबर साझेदारी है, वह समाज दुनिया में आगे जा रहा है।



वहीं राज्यपाल द्वारा सरकार चलाई जाने को लेकर कई लोगों द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि सरकार चलाने का काम राज्यपाल का नहीं होता है। राज्यपाल का काम होता है, विधि नियम और संविधान की सीमाओं के अंदर काम करना। हमारे संविधान ने सभी के काम बांटे हुए हैं कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। किसी के काम में अपने दायरे में रहकर के जो आपको काम करना है करिए। जहां मुझे लगेगा कि आपने दायरे से निकाल कर बाहर काम किया है और यह मेरा कोई निजी मामला नहीं है। मुझे संविधान यह जिम्मेदारी देता है कि मुझे वहां पर ब्रेक लगाना चाहिए।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 5 प्रण की बात कही है। मैंनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि मेरे हिसाब से इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, अपनी विरासत और हमारी विरासत ज्ञान की विरासत है अपनी विरासत को जिंदा कर लीजिए, बाकी चीज खुद ब खुद ठीक हो जाएगी।

ओवैसी द्वारा बाबरी विध्वंस में कांग्रेस शामिल है, दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं ऐसे लोगों का नाम नहीं लेना चाहता हूं। ऐसे लोगों के कमेंट घृणा के पात्र हैं। जिसके ऐसे कमेंट आ रहे हैं मैं उसको उस घृणा के दृष्टि से देखूंगा।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post