श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अपने सदस्यों को गम्भीर बीमारी होने पर देगा एक लाख : गोण्डा
विकास कुमार सोनी, संवाददाता
■ दुर्घटना में घायल होने पर शरीर का कोई अंग फैक्चर होने भी पर करेगा आर्थिक सहयोग
गोण्डा : आज सिंचाई डाक बंगले में उ0प्र0श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा गोण्डा की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बैठक का संचालन महामंत्री महेंद्र तिवारी ने किया।बैठक में तय हुआ कि आने वाले 30 मई 24 को संगठन की तरफ से एक स्मारिका प्रकाशित किया जाएगा,वहीं अब संगठन के सदस्यों को गम्भीर बीमारी होने पर एक लाख रुपये व दुर्घटना में घायल होने पर फैक्चर होने की स्थित में संगठन आर्थिक सहयोग करेगा।राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वाले पत्रकारों का ट्रेन का किराया संगठन वहन करेगा,साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों का संगठन इलाज में मदद करेगा।
जबकि संगठन के 218 सदस्यों का पहले से ही पचास पचास हजार का बीमा पूर्व से है।इसके अलावा वर्ष 2024 के सदस्यता अभियान और जनवरी में तीन वर्षीय चुनाव कराने पर चर्चा की गई।दीपावली के बाद स्मारिका हेतु बैठक बुलाकर स्मारिका हेतु समितियां बनाया जाएगा।बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये।बैठक में प्रवीण श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव,संदीप अवस्थी,विजय बहादुर तिवारी,अशफाक अहमद,दीपनरायन चौधरी,मानिकराम वर्मा,श्याम त्रिपाठी,हरीश गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,दिलीप गुप्ता,यज्ञनरान तिवारी,सलाहुद्दीन,चन्द्रगुप्त मौर्य,कृष्ण गोपाल शर्मा,जनकराम वर्मा,विश्वनाथ वर्मा,रविन्द्र प्रताप सिंह,कृष्ण कुमार यादव,राम नाथ गुप्ता,पवन तिवारी,प्रमोद शर्मा,सत्यम मिश्रा,हर्ष त्रिपाठी,राकेश कुमार,एनके मौर्य,प्रदीप गुप्ता,उपेंद्र सिंह,अशोक मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,जनार्दन पांडे,श्रीनाथ रस्तोगी,मनोज वर्मा, विकास कुमार सोनी आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।