माँ दुर्गा की पत्थर की मूर्ति रात्रि में हुई गायब, दर्जनों ग्रामीणों में भारी आक्रोश : बालपुर
बालपुर, गोंडा : एक तरफ नवरात्रि में जगह-जगह पर हिंदू धर्म में दुर्गा मां की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की जाती है तो वही ग्राम पंचायत ठकुरापुर में रातों-रात दुर्गा प्रतिमा को तोड़फोड़ कर गायब कर दिया जाता है ।
बताते चले मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठकुरापुर का है। स्थानीय निवासी व ग्रामीणों का कहना है कि मन्दिर बनाने के लिए मां दुर्गा पत्थर की प्रतिमा ग्रामीणों द्वारा नवरात्रि में स्थापित की गई। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस बीती रात में तोड़फोड़ करके गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दुर्गा मां की प्रतिमा उठा ले गई। इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और सभी ने विरोध प्रदर्शन किया।
कोतवाल कोतवाली देहात महेन्द्र सिंह ने बताया कि ठकुरापुर में पुलिस ने कोई मूर्ति नहीं हटवाई है और न ही कोई कार्यवाही किया है। ग्रामीणों ने स्वयं मूर्ति को हटाया है , मूर्ति विवादित सरकारी भूमि पर रखी थी उसी को ग्रामीणों ने स्वयं हटाया है। साथ ही बताया बिना परमिशन के मूर्ति रखी गई थी। जिन्होंने आरोप लगाया है वह लोग इस भूमि को अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। यह भूमि कूड़ाघर बनाने के लिए हैं। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि ठकुरापुर में इस भूमि का कूड़ाघर बनाने के लिए प्रस्ताव किया गया है।