कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन : नगर कोतवाल

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन : नगर कोतवाल 

विकास कुमार सोनी, संवाददाता 



गोंडा : आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के अवांछित तत्वों को पुलिस पहले ही पाबंद कर चुकी है। इसी के साथ पूरे कोतवाली क्षेत्र में अन्य किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिसके चलते दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न होना संभव नहीं है। यह जानकारी देते हुए नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, शहर क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा मेला समेत रावण दहनकार्यक्रम को पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में उनके नेतृत्व में नगर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है तथा शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में होने वाले दुर्गा पूजा व दशहरा मेला कार्यक्रम को किस तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके इसके लिए उन्होंने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था। 



जिस पर गंभीरता से कार्य करते हुए उनइलाकों के अनेक अवांछित तत्वों व व्यक्तियों को पहले ही पाबंद किया जा चुका है। इसी के साथ अन्य सदिग्ध लोगों व उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उनके कोतवाली क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिससे कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समेत दशहरा मेला व रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने बताया कि, नगर कोतवाली क्षेत्र की 11 चौकी क्षेत्रों की कुल 190 दुर्गा प्रतिमाओं में महराज गंज 37. सिविल लाइन 11, पांडे बाजार 20, जेल चौकी 2 तिवारी बाजार 25, बड़गांव 18, सेमरा 11, सोनी गुमटी 18, रोडवेज 04, गुरुनानक चौराहा 02, एससीपीएम 13, मिश्रौलिया 22 को खैराभवानी, सारातालाब, भटवलिया पोखरा, धनौली पोखरा, मोकलपुर, टेढ़ी नदी कटहा घाट, सरयू घाट करनैलगंज व सरयूघाट अयोध्या में दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जायेंगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, दशहरा मेले व रावण दहन कार्यक्रम को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु पूरी तैयारी की जा चुकी है जिसमें पुलिस द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का संदेश भी दिया जा चुका है। कोतवाल ने कहा कि, बावजूद इसके विसर्जन कार्यक्रम के साथ इन दोनों अन्य कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे के साथ तो होगी ही, लेकिन चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान हर स्थिति पर नजर रखते हुए इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post