बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना : गोण्डा
■इजरायल और गाजा युद्ध को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-इस युद्ध का पड़ेगा भारत पर भी असर
गोंडा : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कन्याओं को प्रसाद वितरण किया। वही मीडिया से बात करते हुए कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गाजा और इजरायल युद्ध का असर भारत पर भी पड़ेगा।
इजरायल और और गाजा के बीच चल रहे युद्ध को लेकर के कहा कि दुनिया में कहीं भी घटनाएं घटती हैं तो कंपन हर जगह होता ही है। देखिये दुनिया दो हिस्सों में बंट रही है और बंटती हुई दिखाई दे रही है। कंपन तो होता ही है उसका असर भारत पर भी पड़ेगा उसका असर दुनिया में भी पड़ेगा। आज इस नवरात्रि की पावन पर्व पर हम कहना चाहते हैं कि जल्द ही दुनिया के अंदर शांति आए।इसमें जितने भी दल हैं सब वंशवादी दल
वहीं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि मैं पहले ही बोल चुका हूं कि ये गठबंधन सिरे नहीं चढ़ेगा। क्योंकि सबके अपने-अपने इंटरेस्ट है और यह गठबंधन देश को बचाने के लिए नहीं हो रहा है। इसी को मैंने भानुमती का कुनबा कहा था क्योंकि सबके अपने-अपने इंटरेस्ट है और इसमें जितने भी दल हैं सब वंशवादी दल है।देश में कोई आपातकाल नहीं लागू है
इस समय देश में कोई आपातकाल नहीं लागू है। इस देश में कोई हाहाकार नहीं मचा है। हाहाकार इनके जो वंशवादी दल है इनके घर में मचा हुआ है की अगर मोदी फिर दोबारा आ जाएंगे तो यह वंशवादी दल समाप्त हो जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं कैसरगंज लोकसभा सीट से ही चुनाव लडूंगा अगर पार्टी मुझे हरियाणा से टिकट देगी तो वहां से भी लड़ जाऊंगा।