लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षको का अभिनंदन किया व नवागत शिक्षको का स्वागत किया : गोण्डा

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षको का अभिनंदन किया व नवागत शिक्षको का स्वागत किया : गोण्डा

■ महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापकों में डॉ. ओंकार पाठक, डॉ. ए. पी. तिवारी और डॉ. मिथिलेश मिश्र ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लगाया।


 

गोण्डा : एलबीएस डिग्री कॉलेज के शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का आशीर्वाद-अभिनंदन एवं नवागत शिक्षकों का स्वागत किया। शिक्षक संघ के इस आशीर्वाद एवं स्वागत समारोह में कृतकार्य प्राचार्य प्रो. वंदना सारस्वत, प्रो. मुकुल सिनहा, अध्यक्ष, जंतु विज्ञान विभाग को उत्तरीय, स्मृति चिह्न, पुस्तकें, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। 

नवागत असिस्टेंट प्रोफेसरों में राजनीतिशास्त्र के डॉ. बैजनाथ पाल और डॉ. अभिक सिंह, भूगोल के डॉ. परवेज़ खान और डॉ. पल्लवी, रसायन विज्ञान के डॉ. रवि प्रकाश ओझा और डॉ. पुनीत कुमार, अंग्रेजी के डॉ. विवेक प्रताप सिंह और डॉ. वंदना भारतीय, शिक्षाशास्त्र के डॉ. मनीष मोदनवाल, मनोविज्ञान की पूजा यादव को उत्तरीय, पुस्तकें, पुष्पहार, चित्रांकित कप भेंट कर सम्मानित किया गया। 


समारोह की अध्यक्षता डॉ. डी. के. गुप्त, सेवानिवृत्त अध्यक्ष, भूगोल विभाग और कृतकार्य प्राचार्य ने की। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अतीत की स्मृतियों को साझा किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र और मंत्री मनीष शर्मा सहित उपस्थित प्रो. बी. पी. सिंह, प्रो. शिवशरण शुक्ल, प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. श्रवण श्रीवास्तव, प्रो. संजय पाण्डेय, प्रो. राव, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. दीनानाथ तिवारी, प्रो. जे. बी. पाल, प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र और अन्य ने समस्त का स्वागत किया। समारोह का सुचारु संचालन प्रो. मंशाराम वर्मा ने किया।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post