सोशल मीडिया पर धौस दिखाने को लेकर असलहे के साथ फोटो हुआ वायरल, फोटो को ट्वीट करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही : वजीरगंज,गोण्डा
वजीरगंज, (गोंडा) : एक तरफ उ०प्र० पुलिस प्रशासन अपराधिक छवि वाले व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी कर रही है एवं आपत्तिजनक (अस्त्र-शस्त्र को लेकर)फोटो वायरल होने पर कार्यवाही कर रही है।
तो वहीं जनपद गोंडा में असलहे के साथ फोटो वायरल होने पर व ट्वीट के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताते चलें कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया साइड पर असलहे के साथ एक व्यक्ति का फोटो वायरल हुआ , वायरल फोटो सूत्रों के जानकारी के अनुसार पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे का बताया जा रहा है, फोटो वायरल होने के बाद कई ट्विटर एकाउंट से यूपी पुलिस, गोंडा पुलिस, व गोंडा पुलिस अधीक्षक को ट्वीट किया गया। जिसके बाद गोंडा पुलिस के ट्विटर एकाउंट से यह जवाब मिला कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष वजीरगंज को निर्देशित किया गया है, परन्तु सूत्रों के पुनःजानकारी के अनुसार फोटो वायरल होने वाले व्यक्ति के खिलाफ अभी तक वजीरगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इससे यह साबित होता है कि गोंडा पुलिस के ट्विटर एकाउंट से दिए गए विधिक कार्रवाई के जवाब को वजीरगंज पुलिस अपने स्तर से क्रियान्वित नही करती और यदि आदेश मानती है तो अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। या फिर गोंडा पुलिस के ट्विटर एकाउंट से दिए गए जवाब को केवल दिखावा माना जाए ।
अब देखना यह है कि फोटो वायरल होने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना वजीरगंज पुलिस कार्यवाही करती है या केवल कागजी खानापूर्ति करती है?
Tags:
Gonda News