विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पूर्व छात्रों का धरना प्रदर्शन: गोण्डा
■ विश्वविद्यालय की स्थापना ना होने पर बीजेपी को नहीं देंगे वोट, अवध केसरी सेना भी दे रही धरना।
गोण्डा : जिले में मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जाने की मांग को लेकर अब जिले के विभिन्न संगठनों ने हुंकार भरना तेज कर दिया है। छात्रों ने छात्र पंचायत,किसानों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया तो कई संगठन के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर राजपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
वही आज गोंडा जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर के भी लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अमर यादव के नेतृत्व में पूर्व पूर्व छात्रों ने हाथों में गोंडा मांगे विश्वविद्यालय का नारा लगाते हुए हाथ में बैनर लिए विश्वविद्यालय संवाद कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन करते हुए एक विशाल धरना गोंडा की गांधी पार्क में शुरू कर दिए हैं। पूर्व छात्रों की मांग है कि गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए अगर गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं की जाएगी तो आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देंगे। और गोंडा के गांधी पार्क में एक टेंट लगा करके धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। छात्रों की मांग है कि गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना हो। विश्वविद्यावय को बलरामपुर स्थानांतरित किया
बीते दिनों सीएम योगी ने विधानसभा में गोंडा जिले में मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्थापना करने की बात कही थी। लेकिन बाद में इसे बलरामपुर स्थानांतरित कर दिया गया और वहां विश्वविद्यालय स्थापना के लिए जमीन दे दी गई है। जिसको लेकर के अब लगातार जिले के छात्र तमाम सामाजिक संगठन और किसानों से लेकर के राजनीतिक पार्टी के लोग भी अब धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग कर रहे हैं।जिले के हजारों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया
गोंडा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर के अवध केसरी सेना की अगुवाई में बीते 15 दिन से गोंडा की गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और कल गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर के अवध केसरी सेवा के साथ जिले के हजारों लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए एक जुलूस निकालकर राजपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को सौंपा था।विश्वविद्यालय की मांग लेकर आंदोलन कर रहे छात्र
पुरातन छात्र संगठन की अगुवाई में गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया है। वहीं बीते दिनों गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर के 18 घंटे बाद छोड़ा था। लोगों का कहना है कि जो विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर की आवाज उठा रहे हैं उनको पुलिस डरा धमका रही है।