भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई भारी संख्या में महिलाओं के साथ समाजसेवी पूर्व सांसद केतकी सिंह ने उठाया कलश यात्रा में हुई शामिल

भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई भारी संख्या में महिलाओं के साथ समाजसेवी पूर्व सांसद केतकी सिंह ने उठाया कलश यात्रा में हुई शामिल

गोंडा रविवार को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा सात दिवसीय आयोजित किया गया है जो प्रथम दिन आज सुबह पहले भव्य मंगल कलश यात्रा रामलीला मैदान से विधि विधान पूजा के बाद भारी संख्या में महिलाओं इकट्ठा हुई आशुतोष महाराज जी के शिष्य पंडित ने मंत्र उच्चारण विधि विधान से पूजा कलश आशुतोष महाराज जी के चित्र पर फूल माला अर्पित करके सौभाग्यवती महिलाएं बच्चे ने कलश उठाया और डीजे भक्ति गाने जय श्रीराम के नारे लगते हुए आशुतोष महाराज जी की जय हो हाथ में केसरिया रंग के झंडा रथ पर श्री आशुतोष महाराज जी का स्वरूप रखा गया वही भाजपा के पूर्व सांसद केतकी सिंह समाजसेवी उनके साथ वंदना गुप्ता सभासद व नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता पहुंच कर भव्य मंगल कलश यात्रा में हुई शामिल पुराने हनुमानगढ़ी से होते हुए पीपल चौराहा गुड्डू मल चौराहा होते हुए गुरुनानक चौराहा बड़गांव पुलिस चौकी से कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान पूजा आरती के बाद संपन्न हुआ मंगल कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य अजमान रामकरण मिश्रा संतोष मिश्रा पहलाद मिश्रा संतोष जायसवाल अजय जयसवाल जमुना प्रसाद मिश्रा रंजीत बाबा कश्यप अपनी टीम के साथ जलपान की व्यवस्था कराई कथा के आयोजक स्वामी अर्जुन आनंद जी गोंडा के प्रभारी कमल महात्मा यशवीर महात्मा श्री राम स्वामी जी महिलाओं की टीम में रितु जायसवाल विद्यावती मिश्रा श्रीमती किरण मिश्रा श्रीमती हरकेश सिंह श्रीमती शशि जायसवाल श्रीमती सरोज जायसवाल वही युवा परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष रितु जायसवाल अन्य सेवादार भाई बहने रहे मौजूद ।


वेद पाठी शंख बजाते मंत्र उच्चारण करते हुए मंगल कलश यात्रा भागवती बहने बच्चे महिलाएं भक्तगण काफी उत्साहित दिखे मंगल कलश यात्रा पूरे शहर भ्रमण करते हुए पीपल चौराहा होते हुए गुरुनानक चौराहा बड़गांव होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद केतकी सिंह समाजसेवी उनके साथ भाजपा नेत्री वंदना गुप्ता सभासद व नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता मंगल मुख्य अजमान रामकरण मिश्रा संतोष जायसवाल अजय जायसवाल जमुना प्रसाद मिश्रा कलश यात्रा में शामिल प्रशासन का भरपूर सहयोग जगह-जगह लोगों ने पानी मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई


कथा व्यास पर  आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्या भारत विख्यात  पद्महस्ता भारती व्यास पीठ पर सुशोभित होंगीं। उनके साथ डोली में वंदना भारती ,अभिनंदन, प्रति भारती स्वामी करुणा नंद जी रहेंगे मौजूद।


शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा होगी कथा का प्रसंग है भागवत महात्म्य वराह अवतार कथा भक्त उत्सव श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक ज्योति जागृति संस्थान के आशुतोष महाराज जी के शिष्य  स्वामी अर्जुन आनंद ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि आज 9 अक्टूबर श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा शुभारंभ होने वाला है इसी संदर्भ में गोंडा शहर रामलीला ग्राउंड पुराने हनुमानगढ़ी से मंगल कलश यात्रा भव्य निकाली गई जिसमें पूर्वांचल से सौभाग्यवती माताओं ने कलश को धारण करते हुए घर के विभिन्न क्षेत्रों में आध्यात्मिक संदेश प्रदान किया कर्म के शुभारंभ गोंडा के प्रसिद्ध पूर्व सांसद समाजसेवी केतकी सिंह के साथ सभासद भाजपा नेत्री वंदना गुप्ता कार्यक्रम में प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा नगर मजिस्ट्रेट का भी भरपूर सहयोग रहा । आज ठीक 5:00 बजे श्री आशुतोष महाराज जी के साध्वी शिष्या भारत विख्यात  पद्महस्ता भारती व्यास पीठ पर सुशोभित होंगीं। कथा का प्रारंभ होगा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का एक शाखा है वेद मंदिर वेद पाठी गोंडा जनपद में पहली बार जो श्रीमद् भागवत कथा हो रही है उसमे वेद मंत्र उच्चारण हेतु आए थे जब कलश यात्रा निकली तो मंत्र उच्चारण से वायुमंडल को प्रकृति को एवं सभी लोगों मन को प्रभावित किया आज भी मंच पर भी मंच उच्चारण करेंगे






Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post