दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया भव्य आयोजन : गोण्डा

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया भव्य आयोजन : गोण्डा 

गोण्डा : आज  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर स्थान- स्वामीनाथ महादेव लान, निकट नवीन गल्ला मंडी जिला गोण्डा में साथ 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है यह जानकारी आज के प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए आशुतोष महाराज साध्वी शिष्य स्वामी अर्जुनानन्द ने दी, और यह कथा समस्त जन कल्याण हेतु "सर्वे भवतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया" का भाव लेकर आयोजित की गई है। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान केवल आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता आया है । संस्थान स्थापना सर्व श्री आशुतोष महाराज जी ने की है । संस्थान के पूरे देश में 350 से अधिक शाखाएं 10,000 से अधिक सन्यासी गण विश्व के 15 देशों में मुख्य शाखाएं उपलब्ध है । संस्थान के 40 जिलो में कार्यक्रम चल रहे हैं । साथ ही अन्य कार्यक्रम भी संस्थान द्वारा संचालित है , जैसे अंतरक्रांति , अंतर्दृष्टि मंथन , संतुलन , आदि । 


प्रेस वार्ता में पूर्वाचल संयोजक स्वामी श्री अर्जुनानंद जी ने कहा सर्व श्री आशुतोष महाराज  की साध्वी शिष्या विदुषी आस्था भारती  भगवत पिपासुओं को धर्म , अध्यात्म , विज्ञान , भक्ति रस , मधुर संगीत में कथामृत का पान करवाएंगी । इस कार्यक्रम हेतु विशाल पंडाल का निर्माण करवाया जाएगा । पंडाल की बहुत सुंदर सजावट होगी । उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से हजारों भक्तों की संख्या उपस्थित होगी । दिनांक 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्ग से होकर गुजेरगी, यात्रा का शुभारंभ  हनुमान गढ़ी से प्रारंभ होकर चौक से भारत मिलाप चौराहा , पीपल चौराहा , गुरु नानक चौराहा , से बड़गाव पुलिस चौकी होते हुवे कथा स्थल में सम्पन्न किया जाएगा । प्रेस वार्ता में कमल कार्यक्रम संयोजक,मुख्य संतोष जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, जमुना मिश्रा, राम तेज तिवारी, हरिकेश, एडवोकेट राम करन मिश्रा  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post