मंत्री द्वय ने गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था , हुआ स्वागत : गोण्डा

मंत्री द्वय ने गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था , हुआ स्वागत : गोण्डा

■ सीडीओ ने भी मत्था टेक जिले के उन्नयन के लिए लगाई          अरदास 

संवाददाता, विकास कुमार सोनी


गोंडा : देवीपाटन मण्डल के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व सरदार बलदेव सिंह औलख गुरुवार को मालवीय नगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहब में पहुंचकर मत्था टेका । उन्होंने जनपद व प्रदेश के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की । गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सरदार राजेन्द्र सिंह खुराना एडवोकेट ने बताया कि दोनों मंत्रियों का गुरुद्वारा पहुंचने पर सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा ने सिरोपा व साल भेंटकर स्वागत किया । इस मौके पर गुरबाणी का पाठ ज्ञानी गगनप्रीत सिंह के जत्थे द्वारा किया गया । इस मौके पर अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री औलख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सिखों का काफी सम्मान किया गया है । अपने आवास पर योगी जी श्री गुरु ग्रंथ साहब को लेकर गए हैं । आगामी 27 दिसंबर को लखनऊ में सिख समुदाय की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । मंत्री ने इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया । इस मौके पर अपने सम्बोधन में सरदार राजेंद्र सिंह खुराना ने बताया कि दुनिया में श्री गुरु ग्रंथ साहब एक ऐसा ग्रंथ है , जिसका सुबह पांच बजे प्रकाश होता है तथा रात्रि में आठ बजे सुखासन होता है ।


जबकि अन्य धार्मिक ग्रंथ पाठ करने के लिए ही खोले जाते हैं । उसके पश्चात उन्हें सम्मान के साथ बांधकर रख दिया जाता है । अरदास व हुकुमनामा के बाद सभी लोगों के लिए चाय के लंगर की व्यवस्था थी । मंत्री जी के साथ आए सभी लोगों ने चाय ग्रहण की । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं गुरुद्वारा आकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं । यहां सभी की इच्छाएं पूरी होती हैं । गोंडा के लोगों को कभी कोई समस्या न आए , यही अरदास करके मैं यहां जा रहा हूं । उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ के मूल निवासी गौरव कुमार गुरुद्वारे की परम्परा से काफी परिचित हैं । इस मौके पर एसडीएम सदर वीके सिंह , उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप , उपाध्यक्ष राजेश रायचंदानी , भाजपा नेता केके श्रीवास्तव , राजेश तिवारी , राजकुमार ठक्कर , जयराम दास सिंधी , सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा , इकबाल सिंह खुराना , अजीत सिंह , नरेंद्र सिंह चावला , संजू छाबड़ा समेत कई भाजपा नेता व सिख समुदाय से जुड़े लोग मौजूद रहे ।





Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post