स्वतंत्रता दिवस पर अश्लील डांस कराने पर प्रधानाध्यापक निलंबित : गोण्डा
संवाददाता, विकास कुमार सोनी
गोण्डा । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधालय में बाहरी व्यक्ति द्वारा अश्लील गाने पर डांस किये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया है । गौरतलब है कि विकासखंड बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय बढौलीपुर के प्रधानाध्यापक गुलाम हुसैन के विरुद्ध विभिन्न शिकायत मिली थी , जिसकी जांच कराए जाने पर यह सामने आया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाहरी व्यक्ति द्वारा अश्लील गाने पर डांस कराया गया तथा छात्र - छात्राओं द्वारा कार्यक्रमों में मर्यादा का उल्लंघन भी किया गया । प्रधानाध्यापक ने अपने पदेन दायित्वों का | निर्वहन नहीं किया , जिससे विद्यालय का वातावरण खराब हुआ । इस शिकायत के सही पाये जाने पर पर प्रधानाध्यापक गुलाम हुसैन को निलंबित किया गया है । उनकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी छपिया अंजनी कमार सिंह को नामित किया गया है । वहीं विकास खंड इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय विरमापुर के प्रधानाध्यापक आलमगीर पर आरोप था कि वह एमडीएम पंजिका में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति से अधिक संख्या दर्ज करते है व मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं बनवाते है । विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर बनवा कर खाते से भगतान भी कर लेते है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई , जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि भी हुई । खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर प्रधानाध्यापक आलमगीर को निलंबित करते हुए इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी पंडरी कृपाल अजय कुमार त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी हलधर मऊ रियाज अहमद को सौपी है ।