उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिल मे मुख्यमंत्री आवास के नाम पर 53 हजार की ठगी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसी को न दें पैसा - पीडी डीआरडीए, गोण्डा
संवाददाता, विकास कुमार सोनी
गोंडा : जिले में सरकारी आवास दिलाने के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं । विकास खण्ड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत धोबहा राय के लोनियन पुरवा निवासी संत प्रसाद पुत्र राम अभिलाख ने सरकारी आवास के नाम पर उनकी पत्नी से करीब 53 हजार रुपए आनलाइन ठग लिए गए । जब इस सम्बंध में जानकारी करने के लिए वे विकास भवन पहुंचे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई । उन्होंने कटरा बाजार थाने में इस धोखाधड़ी के सम्बंध में शिकायत की है । शिकायत में उन्होंने कहा है कि विगत कुछ दिनों से उनके मोबाइल नम्बर पर फोन करके कोई व्यक्ति स्वयं को भाजपा कार्यालय लखनऊ का होना बताकर फोन कर रहा है । उसने मेरी पत्नी श्रीमती नीता देवी के नाम से मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर 07 बार में कुल 52,999 रुपये ऑनलाइन ट्रांजक्शन के माध्यम से ले लिए । बीते 05/अगस्त/2022 को जब वह जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक से मिले तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी के नाम से न तो कोई आवास स्वीकृत हुआ है और न ही आवास की पात्रता सूची में ही उनका नाम है । इसके बाद उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई । उन्होंने फ्राड करके रुपए ऐंठने वाले व्यक्ति की पुलिस में शिकायत की है । साक्ष्य के रूप में उन्होंने अलग - अलग तिथियों में किये गये ऑनलाइन ट्रांजक्शन का प्रिण्टआउट्स भी संलग्न किया है । इस सम्बंध में परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे ऐसे शातिर लोगों से सावधान रहें जो भोले भाले नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं । उन्होंने कहा कि जनपदवासी किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने के बदले में किसी को पैसा न दें ।