उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले मे 15 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले मे  15 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार गिरफ्तार 

संवाददाता, विकास कुमार सोनी


गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने रविवार को 15 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में अन्तर जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने  यहां बताया कि पिछले दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत इंद्रापुर जयनगरा के ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण पाठक पुत्र श्रीपति पाठक से मोबाइल के माध्यम से उनके लड़के की जान की सलामती हेतु 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी । इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थाना कोतवाली नगर के साथ ही स्पेशल आपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) को भी अनावरण की जिम्मेदारी दी थी । उन्होंने बताया कि रविवार को संयुक्त टीमों के प्रयास से रंगदारी मांगने के चार अभियुक्तां युवराज सिंह पुत्र यशवंत सिंह व आदित्य सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासीगण ग्राम मधुबन थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर , अविनाश पाठक पुत्र राजीव पाठक निवासी धोबीभार थाना धनपत नगर जनपद सुल्तानपुर तथा अमित उर्फ आजाद सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी बिठौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक रणजीत यादव व एसओजी प्रभारी अमित कुमार की टीम शामिल रहे ।



Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post