प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम में आए हुए केसरगंज सांसद भूषण सिंह व अनेक नेतागण सहित लोगों ने विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनको प्रोत्साहन हेतु उत्तम संदेश दिया : गोण्डा
■ एक विद्यार्थी के पूछने पर , कैसा कौन सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आंसू आ गए जहां बैठे समस्त लोग भी भावुक हो गए।
गोण्डा : आज प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 के कार्यक्रम में केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विद्यार्थियो को सम्मानित किया, इसी बीच एक विद्यार्थि ने सांसद से एक प्रश्न पुछा जिससे सांसद बहुत भावुक होकर परिवार के मोह माया से कैसे दूर रहे इस पर कैसर गंज सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने अपने बीते हुए संघर्ष के जीवन में गरीबी से झूलते हुए एक आपबीती बताई जिसमें उन्होंने आर्थिक हालत कमजोर होने के नाते कुछ दिनों तक नमक व रोटी खाने
की बात पर अत्यधिक भावुक होकर विद्यार्थी के सामने अपनी बातों को रखा,
और कहां कि अगर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई कठोर निर्णय लेना हो तो हमें हर वह मोह माया त्यागना होगा जो हमारे लक्ष्य में बाधा पैदा करता हो, चाहे वह परिवार का मोह माया या मित्रवत मोह माया हो, विद्यार्थी के जीवन में सबसे प्रथम लक्ष्य अपने लक्ष्य को पाना होता है,, इस कारण विद्यार्थी के जीवन में मोह माया कि कोई स्थान नहीं है, सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस बात पर सभी लोगों ने उनका भरपूर समर्थन किया,