इक्कीस अगस्त से बहराइच बनारस के लिए चलेगी इण्टरसिटी ट्रेन : बहराइच

इक्कीस अगस्त से बहराइच बनारस के लिए चलेगी इण्टरसिटी ट्रेन : बहराइच 




बहराइच : जिला मुख्यालय से बनारस के लिए इंटर सिटी ट्रेन संचालन का रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। 21 अगस्त से सुबह 5.15 मिनट पर ट्रेन बनारस के लिए रवाना होगी। जिले से काशी विश्वनाथ के लिए ट्रेन संचालन शुरू होने से जनपद के लोगों में हर्ष है।

बहराइच गोंडा और बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर अभी तक इंटर सिटी ट्रेन का संचालन नहीं होता था। इसके लिए सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने संसद में जिले के लोगों का मुद्दा उठाते हुए ट्रेन संचालन की मांग की थी। पखवारा भर पहले दिल्ली में अधिकारियों को पत्र देकर ट्रेन संचालन की मांग की थी। बुधवार को सांसद की मांग पर हरी झंडी मिल गई। अब बहराइच रेलवे स्टेशन से गोंडा होते हुए बनारस तक इंटर सिटी ट्रेन का संचालन होगा।

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने ट्रेन संचालन की हरी झंडी दे दी है। डायरेक्टर रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन संचालन की खबर मिलते ही जिलेवासियों में हर्ष है। सभी ने सरकार के साथ रेलवे प्रशासन की सराहना की है।

अब सीधे जा सकेंगे काशी विश्वनाथ
जिले के लोग सावन या अन्य माह में बनारस में काशी विश्वनाथ की यात्रा कई वाहनों को बदलकर करते थे। लेकिन जिला मुख्यालय से इंटर सिटी ट्रेन का संचालन शुरू होने से अब जिले के लोग सीधे बनारस जाकर काशी विश्वनाथ जा सकेंगे। समय के साथ उनका किराया भी बचेगा।

पयागपुर में रुकेगी ट्रेन

बहराइच रेलवे स्टेशन से इंटर सिटी ट्रेन 21 अगस्त को सुबह 5.15 मिनट पर बनारस के लिए रवाना होगी। ट्रेन बहराइच से चलकर पयागपुर और इसके बाद गोंडा में रुकेगी। 




Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post