उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के पृथ्वीनाथ मंदिर पर लूटपाट के लिए हमला , सात गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के पृथ्वीनाथ मंदिर पर लूटपाट के लिए हमला , सात गिरफ्तार 

संवाददाता, विकास कुमार सोनी


गोंडा :  जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में स्थित देश के प्रमुख शिव मंदिरों में से एक पृथ्वीनाथ मंदिर पर बुधवार की देर शाम करीब दर्जन भर से अधिक लोगों ने पुजारी की पिटाई कर लूटपाट किया प्रकरण में पुजारी की तरफ से स्थानीय थाने पर 14 लोगों के विरुद्ध मारपीट तथा लूटपाट का अभियोग दर्ज कराया गया है।



पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है । मंदिर के पुजारी नरायनपुर खास गांव के निवासी दयाशंकर पुत्र राजधर के अनुसार , पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित तथा जिला मजिस्ट्रेट के नियंत्रणाधीन ऐतिहासिक महत्व का पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पचरन ग्राम पंचायत में स्थित है । वह मंदिर के पुजारी हैं । बुधवार की देर शाम शिवकुमार , शोभाराम पुत्र जगदेव , सूरज पुत्र सुन्दर , कलावती पत्नी शोभाराम , गीता पत्नी शिवकुमार , सुशीला पत्नी कालू , रानी पत्नी सीताराम , राहुल पुत्र घनश्याम उर्फ भुर्रे , कालू पुत्र राम संवारे , विजय कुमार पुत्र सीताराम , अनिल पुत्र सालिक राम , भरतलाल पुत्र सुन्दर , राज कुमार पुत्र शोभा राम , घनश्याम पुत्र बाबूराम निवासीगण पचरन थाना खरगपुर ने एक राय होकर उन पर उस समय हमला बोल दिया , जब वे अपने सहयोगी पुजारियों बौराहे , चरन भारती व शिव कुमार के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थे । पुजारी के अनुसार , अचानक मंदिर में पहुंचे इन लोगों ने हमारे साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोगां के पास पूजा पाठ व चढ़ावा के रूप में जो भी पैसा मिला है , वह हमारे हवाले कर दो अन्यथा बुरी तरह से पीटे जाओगे । जब हमने पैसा देने से मना किया तो सभी लोगों ने हमें पटक पटक कर लात , मूका थप्पड़ से मारा तथा घसीट - घसीट कर कपड़ा फाड़ दिए । जब मैं अपने निवास कक्ष में जान बचाने के लिए घुसा , तो कमरे के अंदर भी घुसकर वे लोग मेरा गला पकड़कर पटक दिए तथा कहा पैसा नहीं देने पर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी । पुजारी ने बताया कि इस ताण्डव के • बीच उनके एक सहयोगी ने जान बचाने के लिए उनके कक्ष में बाहर से ताला बंद कर दिया , तो उन लोगों ने लोहे की राड से ताला तोड़कर पुनः कमरे में घुस गए तथा मार पीटकर जो भी सामान मिला , लेकर चले गए । यह ताण्डव देख घटना के दौरान गर्भ गृह में मौजूद भक्त गण भाग लिए । थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 147 , 148 , 323 , 504 , 506 , 427 , 327 , 452 , 34 के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक सहदेव दुबे को सौंपी गई है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । मंदिर के प्रबंधक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह भी तत्काल मंदिर पहुंचे और उपस्थित लोगों पूछताछ किया । दर्जन भर से अधिक महिला पुरुष एकराय होकर बिना किसी कारण से मंदिर पर हमला किया तथा मारपीट करते हुए लूटपाट की है । सभी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है । बता दें कि करीब पांच फिट ऊंचे व लगभग दो मीटर व्यास वाले काले कसौटी के पत्थर से निर्मित विराट अरघा वाला शिवलिंग देश का विशालतम शिव लिंग माना जाता है । इसकी प्राचीनता को देखते हुए मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है ।





Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post