जनपद गोंडा में प्रधानमंत्री शहरी योजना में विभाग खेल रहा है बडा़ खेल
रिपोर्टर:विकास कुमार सोनी
● विकास भवन डूडा बिभाग का कारनामा
● प्रधानमंत्री शहरी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण हेतू धन का भी कर दिया आवंटन
●जांचर्कता विभाग नगर पालिका परिषद व राज्यस्वविभाग ने नगर क्षेत्र के बाहर ग्रामीण क्षेत्र की भुमि पर किया पात्र
गोंण्डा : सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास निर्माण योजना जिला नगरिये विकास अभिकरण डुडा द्वारा नगरीय सीमा क्षेत्र के गरीब व जर्जर भवन स्वामियों को सरकार द्वारा 02,50,000 रूपया तीन किश्तों में आवंटन किया जाता है। जिसे पात्रता की चयन नगर पालिका वा राज्यस्वविभाग के द्वारा पात्र कर जिलानगरीये विकासअभिकरण डुडा से विभाग के जेई वह परियोजना अधिकारी द्वारा डी पी आर तैयार कर शासन को रिपोर्ट दिया जाता है। पस्त्तु कर धन का आवंटन होता है। तीन विभाग के जांच पर भी शहरी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रग्रम गिर्द गोण्डा कटहाघाट आवेदक तारिख खान डी पी आर संख्या 550 का कैसे चैयन हुआ और आवास का भी निर्माण भी हो गया और तीनों विभाग कुम्भ करण की निंद होता रहा है