राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का डीएम - एसएसपी ने मार्गो का निरीक्षण किया : अयोध्या 27 अगस्त 2021

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का डीएम - एसएसपी ने मार्गो का निरीक्षण किया : अयोध्या 

27 अगस्त  2021

अयोध्या : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त यानि की रविवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जनपद आ रहे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां के अधिकारी लगातार बैठक कर रणनीति बना रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने समस्त अधिकारियों संग उन मार्गों का निरीक्षण किया , जहां से राष्ट्रपति का आगमन रहेगा।जिलाधिकारी और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन , कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क , सरयू होटल यात्री निवास , श्री राम जन्मभूमि परिसर , हनुमान गढ़ी मंदिर सहित अन्य संबंधित स्थलों व मागों का निरीक्षण कर तैयारियों की स्थिति मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इसके साथ ही साथ रामायण कांक्लेव कार्यक्रम की तैयारियों और इसमें सम्मिलित होने वाले विभिन्न अतिथियों के बैठने व अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की । शिलान्यास होने वाले योजनाओं संबंधी तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया । विभिन्न कार्यक्रम स्थलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारियों को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।राष्ट्रपति के आगमन पर यहां की यातायात व्यवस्थाएं बदली रहेंगी । जनपदवासियों खासकर जाम में एम्बुलेंस न फंसे इसको लेकर भी यातायात पुलिस द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है । रूट चार्ट के तहत लखनऊ के तरफ से आने वाले एम्बुलेंस महोबरा बाईपास होते हुए वाया महोबरा चौराहा कोयला डिपो , टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर - दो से प्रवेश करेंगे । सहादतगंज की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस करियप्पा मार्ग होते हुए वाया कैंट थाना , नियॉवा चौराहा , गुदड़ी चौराहा , बेनीगंज , गुप्ता होटल टेढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नम्बर - दो से प्रवेश करेंगे । गोण्डा जिले की तरफ से पुराना सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया नयाघाट , पोस्ट आफिस , अशर्फी भवन , कटरा चौकी तिराहा , टेढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नम्बर - दो से प्रवेश करेंगे । जनपद बस्ती की तरफ नया सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया महोबरा बाईपास , महोबरा चौराहा कोयला डिपो , टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर - दो से प्रवेश करेंगे।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लिफ्टर क्रेन के रुकने के लिए निर्धारित है रूदौली ( जनपद अमेठी ) रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम ( जनपद बलरामपुर ) साकेत पेट्रोल पम्प ( जनपद बस्ती ) जनौरा कट ( जनपद संतकबीर नगर ) स्थानों पर रुकेगी ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post