सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन लखनऊ में राष्ट्रपति कोविंद के दो बड़े कार्यक्रम 27 अगस्त 2021

सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन लखनऊ में राष्ट्रपति कोविंद के दो बड़े कार्यक्रम
27 अगस्त 2021



गोण्डा जागरण डेली न्यूज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार यानी आज लखनऊ के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । सबसे पहले कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे । वहीं , शाम को PGI के 26 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होगें।इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे । बता दें , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी दौरे के पहले दिन यानी गुरुवार को बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे । राष्ट्रपति 26 से 29 अगस्त तक यूपी के तीन शहरों के कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं।कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के हीरक जयंती वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे । इस दौरान स्कूल के संस्थापक डॉ . संपूर्णानंद की प्रतिमा के अनावरण व प्रेक्षागृह का लोकार्पण करेंगे । इसके साथ ही स्कूल की क्षमता दोगुनी किए जाने की परियोजना एवं बालिका छात्रावास का शिलान्यास और डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राष्ट्रपति को रूद्राक्ष का एक पौधा भेंट करेंगे।राष्ट्रपति कोविंद यूपी दौरे के अपने पहले दिन BBAU ( बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी ) के 9 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।यह देश का पहला सैनिक स्कूल है । इसका अनुकरण कर रक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर अन्य सैनिक स्कूलों की स्थापना की गई । बालिकाओं को सैनिक स्कूलों में प्रवेश देने के लिए इस सैनिक स्कूल को देश का पहला सैनिक स्कूल होने का गौरव प्राप्त है । साथ ही , इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र कैडेट स्व . कैप्टन मनोज कुमार पांडेय को देश के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्रसे सम्मानित किया गयाबीते 60 सालों में इस विद्यालय द्वारा विभिन्न यादगार उपलब्धियां अर्जित की गई हैं । विद्यालय ने अपनी स्थापना से अभी तक लगभग 4,000 छात्र सैनिकों को प्रशिक्षित किया है , जिनमें से 1,000 से अधिक छात्र भारतीय सशस्त्र सेनाओं में अधिकारी बनकर देश की सेवा में संलग्न और सेना के उच्च पदों पर सुशोभित हैं ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post