आईजी ने दहेज हत्या मामलों में पीड़ितों संग किया संवाद : गोण्डा 27अगस्त 2021

आईजी ने दहेज हत्या मामलों में पीड़ितों संग किया संवाद : गोण्डा 

27अगस्त 2021

गोण्डा : मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं उनका हक दिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर पुलिस ने अभियान चला रखा है । इसी के तहत पुलिस महानिरीक्षक ने गुरुवार को दहेज हत्या के मुकदमों की स्थिति जानने के लिए दहेज हत्या के मुकदमों के वादी से कैंप कार्यालय में बातचीत की । आईजी ने वादी से पूछा कि उनमें से किसी को मुकदमा वापस लेने की धमकी तो नहीं मिल रही है । अगर ऐसा है तो त्वरित पुलिस को सूचना दें । जिससे कार्रवाई की जा सके । पुलिस महानिरीक्षक डॉ . राकेश सिंह ने मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के तहत परिक्षेत्रीय जनपदों के अंतर्गत दहेज हत्या के आरोप में जनपद गोंडा , बलरामपुर व श्रावस्ती में दर्ज लंबित मुकदमों के वादी के साथ से बात की । दर्ज मुकदमें में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली । आईजी ने मुकदमों के वादी से घटना के संबंध में पूछताछ की । आईजी ने दहेज हत्या के लंबित प्रकरणों में सभी जनपद के पुलिस अधीक्षकों जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी कराकर विवेचकों से अदालतों में आरोप पत्र दाखिल कराने के निर्देश दिए । आईजी ने मुकदमों के विवेचको / पैरोकारों द्वारा प्रकरण में प्रभावी पैरवी किये जाने के निर्देश भी दिए । आईजी ने मुकदमा वादी से कहा कि संबंधित प्रकरणों में किसी भी धमकी , जोर दबाव में न आएं । अगर उनपर कोई दबाव बना रहा है तो पुलिस अधिकारी या स्वयं उनसे बताएं , जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके । इससे आरोपी को प्रत्येक दशा में अदालतों में पैरवी करके दंडित कराया जा सके । आईजी ने मुकदमा वादी व उनके परिवार वालों से फोन नम्बर भी साझा किया । आईजी ने बताया कि दहेज हत्या सम्बन्धित बातचीत के दौरान जनपद गोंडा से 08 , बलरामपुर 03 व श्रावस्ती के 07 प्रकरणों के मुकदमा वादी व उनके परिवार के लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post