एससीपीएम मेडिकल कॉलेज से अपहृत छात्र बरामद, एस•टी•एफ• व गोण्डा पुलिस ने तीन को दबोचा :गोण्डा

एससीपीएम मेडिकल कॉलेज से अपहृत छात्र बरामद, एस•टी•एफ• व गोण्डा पुलिस ने तीन को दबोचा :गोण्डा 



टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़ 

गोण्डा:- एसीपीएम मेडिकल कॉलेज से अप रोहित मेडिकल छात्र गौरव हवलदार को उत्तर प्रदेश एटीएस और गोंडा की पुलिस ने गौतमबुध्द नगर (नोएडा) मैं अपहर्ताओ के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया है गया है वह पूरी तरह सुरक्षित है अधिकारी सूत्रों के अनुसार बीती रात घेराबंदी करके गौरव को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है एसपी शैलेश पांडे भी आज तड़के गौतम बुध नगर पहुंचे गए यह बता दें कि बहराइच जिले के पयागपुर थाना विंध्य क्षेत्र के काशी जोत के सत्संग नगर कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर निखिल हरदार के बेटे गौरव को गोंडा के एस सीपीएम कॉलेज  बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था गौरव 18 जनवरी को शाम तकरीबन 4:00 बजे कॉलेज से रहस्य तरीके से लापता हो गया इसके बाद डॉ निखिल के मोबाइल पर 19 जनवरी को दोपहर में एक कॉल आई कॉल पर बताया गया कि गौरव का अपहरण कर लिया गया है उसने डॉक्टर निखिल हरिद्वार से गौरव की रिहाई के लिए ₹7000000 की फिरौती मांगी गई गोंडा की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अप रहित छात्र व तीन अपहरणकर्ताओं को नोएडा से दबोच लिया गया पुलिस ने बताया कि दिल्ली के डॉक्टर अभिषेक ने एक महिला के साथ मिलकर गौरव के अपहरण की साजिश रची थी अभिषेक व उनके सहयोगियों ने गौरव को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और फिर उसे अपने साथ नोएडा ले आए 18 जनवरी की शाम 4:00 बजे गौरव गायब हुआ था इसके अगले दिन 19 जनवरी को दोपहर गौरव हालदार के पिता निखिल फलदार से 7000000 रुपय फिरौती मांगी गई थी जानकारी प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस की खेती में कई जनपदों में गौरव की तलाश में जुटी हुई थी देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक डॉ राकेश सिंह ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post