अधिकारियों व ग्राम प्रधान के मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के बजट का किया दुरुपयोग : मुजेहना

अधिकारियों व ग्राम प्रधान के मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के बजट का किया दुरुपयोग : मुजेहना 


टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़ 

■ सरकारी धन की लूट के आरोप में न्यायालय के आदेश पर तीन अधिकारियों व ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ एफ०आई०आर०,जाँच में जुटी पुलिस।

गोण्डा:- विकास खण्ड मुजेहना के ग्राम पंचायत बेसहुपुर मे ग्राम प्रधान सुरजीत चौबे व सेक्टर प्रभारी विकास अधिकारी शेर बहादुर एवं सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ न्यायालय में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 419,420,467,468 व 471 के तहत मोतीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आदेश दिया,उसके बाद थाने अध्यक्ष अशोक कुमार सोनकर ने अपने संज्ञान लिया और बताया कि ग्राम पंचायत बेसहुपुर निवासी ,देवी प्रसाद पुत्र तुलाराम  मुजेहना थाना मोतीगंज का है।


उन्होंने आरोप लगायाहै कि ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने साज़िशन जालसाजी करके अपने निजि लाभ के लिए जो सरकारी योजनाएं ग्राम पंचायत को और विकसित करने के लिए थी लेकिन इन लोगो की मिलीभगत से नही हो पा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन ,सड़क निर्माण, पशु आश्रय केन्द्र, तालाब खुदाई,इण्टरलाकिंग व अन्य सरकारी योजनाओं के बजट का दुरुपयोग किया गया है। 
यही नही शौचालय निर्माण में सरकारी कर्मचारी व प्रधान के     
तपरिवारजन ,रिश्तदार व दुसरे ग्राम के आपात्र लाभार्थियों को दो तीन बार जाति व पहचान बदलकर फर्जी ढंग से जाति व पहचान बदलकर दोनो बजट का पैसा निकाल लिया गया ।
आपको बता दें कि न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है व साक्षरो के आधार जाँच प्रारम्भ कर दी गई है ।


Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post