डा० रवि सिंह ने स्पेन मे आयोजित विश्व होम्योपैथिक सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत किए : लखनऊ
स्पेन में शोध पत्र प्रस्तुत करते डा०रवि सिंह
लखनऊ : वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ. रवि सिंह ने दिनांक 03 से 05 अक्टूबर को स्पेन के सेविल शहर में आयोजित विश्व होम्योपैथिक सम्मेलन में दो बीमारियों "हिर स्स्चप्रंग डिजीस, व सीएसएफराइनोरिया " पर साक्ष्य आधारित शोधपत्र 44 प्रस्तुत किए जिन्हें भरपूर सराहना मिली। इन दोनों बीमारियों में पूर्व के केवल सर्जरी द्वारा ही निदान संभव था।
स्वदेश लौटने पर डॉ. रवि ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह सम्मेलन हर वर्ष अलग-अलग देशों में लिगा मेडिकोरम द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कांग्रेस में 60 देशों के चिकित्सकों ने भाग लिया डॉ. रवि पहले भी दुबई, मॉस्को, इस्तांबुल, बैंकॉक, काठमांडू, नई दिल्ली, भोपाल, बेंगलुरु, पटना, इंदौर, औरंगाबाद, कन्याकुमारी, कोलकाता, दार्जिलिंग, पंचकुला और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने अलग अलग शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। शहर के चिकित्सकों और मित्रों ने डॉ. रवि सिंह को बधाई व शुभकामनाए दी है।