मिशन शक्ति: टॉक शो विथ ऑयडलस कार्यक्रम आयोजित : गोण्डा
गोण्डा : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला कल्याण विभाग एवं एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में ‘टाक सो विथ ऑयडलस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली बालिकाओं/महिलाओं का उदाहरण देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया गया।महाविद्यालय की होम साइंस विभागाध्यक्ष डॉ० रंजना देशबंधु को वरिष्ठ नागरिक सम्मान शिक्षा के क्षेत्र से विभूषित किया गया है कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आगे चलकर अपने सपनों को साकार करने व उससे देश की सेवा करने की बात रखी गयी। कुछ छात्राओं ने आईएएस, न्यायाधीश, चिकित्सक, एडवोकेट, गायक, अथवा शिक्षक बनने की बात रखी। परियोजना समन्वयक विजय शुक्ल द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि वे सभी पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान दें।
शिक्षा ही किसी भी मुकाम को प्राप्त करने का उचित माध्यम है। कार्यक्रम में मिशन शक्ति का संदेश पहुँचाया गया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पम्पलेट वितरित किया गया। चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक आशीष मिश्र जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन - चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, 181 व पुलिस हेल्पलाइन 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर चेतना सिंह जी ने सेंटर के माध्यम से संचालित सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ आरती श्रीवास्तव,वाईस प्रिंसीपल डॉ नीलम छाबड़ा, डॉ आशु पांडेय, डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ मौसमी सिंह, डॉ साधना गुप्ता, डॉ . कंचनलता पांडेय, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ नीतू सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कंचन सिंह, केस वर्कर निधि त्रिपाठी, सुपरवाइजर माखन लाल तिवारी, केस वर्कर हितेश भारद्वाज, केस वर्कर मुकेश भारद्वाज, एक्शन एड से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अलका सिंह एवम वली मोहम्मद सहित छात्राएं मौजूद रही।