जिला ग्रामो उद्योग में पंजीकरण कराएं निशुल्क पापकार्न मशीन पाएं : गोण्डा

जिला ग्रामो उद्योग में पंजीकरण कराएं निशुल्क पापकार्न मशीन पाएं : गोण्डा 



गोण्डा - उत्तर प्रदेश खादी तथा जिला ग्रामों उद्योग बोर्ड द्वारा स्वचालित आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन के शिक्षित वेरोजगार महिला,पुरुष अभ्यर्थी को सरकार द्वारा योजना का लाभ निशुल्क मिलेगा।पापकार्न मशीन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई हैं।नामांकन हेतु इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल upkvib.gov.in पर आवश्यक अभिलेख,राशन कार्ड,आधार कार्ड,शैक्षिक योग्यता,फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, एलजाति प्रमाण पत्र,अपलोड कर सकते हैं।विस्तुत जानकारी के लिए किसी भी दिन कार्यालय से संपर्क  कर सकते हैं। 122 राजा मोहल्ला,उतरौला रोड़ गोण्डा, दूरभाष नंबर 9580503142,9889007191 पर संपर्क कर सकते हैं। जनपद के ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की हैं की अपने ग्रामों से अधिक भुर्जी जाति भुजवा जो परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को जिला ग्रामों उद्योग गोण्डा में नामांकन दिनाक 5 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।और पाप कॉर्न मेकिंग मशीन की वितरण सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post