मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत गांधी पार्क से 100 मीटर की निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली : गोण्डा

मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत गांधी पार्क से 100 मीटर की निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली : गोण्डा 

विकास कुमार सोनी, संवाददाता



■ तिरंगा यात्रा रैली में सर्वजाति सम्मान के आधार पर सभी धर्मों के लोगों ने किया प्रतिभाग

■ गांधी पार्क से गुड्डू मल चौराहा, गुरु नानक चौराहा तथा अदम गोंडवी मैदान तक निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली




लोकसभा सामान निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता तिरंगा यात्रा रैली गांधी पार्क से चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, गुरु नानक चौराहा से होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत जनपद में गांधी पार्क से 100 मीटर की तिरंगा यात्रा रैली निकल गई। इस रैली कार्यक्रम में सर्वजाति सम्मान के आधार पर सभी धर्मों के लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, तथा कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, तथा चुनाव के मध्य नजर जनपद में प्रवासित पैरामिलिट्री फोर्स सहित सभी लोगों ने मिलकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले चुनाव में मतदान करने का अपील किया गया, तथा सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निकालकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

            

■  एयर बैलून कार्यक्रम

अदम गोंडवी मैदान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एयर बैलून का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान एयर बैलून में मतदाता जागरूकता तथा आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने का वैनर लगाकर बैलून को ऊपर उड़ाया गया, इस एयर बैलून के माध्यम से जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

             कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, स्वीप कार्यक्रम के नोडल मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा, प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य फखरुद्दीन अली अहमद राज की इंटर कॉलेज जीआईसी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकार विनय कुमार सिंह,एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग के डायरेक्टर अजिताब दूबे, धीरज कुमार दूबे सहित सभी धर्मो के धर्मगुरु तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post