मनरेगा में नौनिहालों से कराया गया काम डीएम से की गई शिकायत : गोण्डा

मनरेगा में नौनिहालों से कराया गया काम डीएम से की गई शिकायत : गोण्डा

विकास कुमार सोनी, संवाददाता



गोंडा : जिले से है जहां बच्चों के हाथों में किताब की जगह थमा दिया गया फावड़ा, नाबालिगों से कराई जा रही मनरेगा की मजदूरी, नियमों का खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां। ताजा मामला तरबगंज तहसील विकासखंड वजीरगंज ग्राम पंचायत अचलपुर में मनरेगा योजना के तहत बंधा 2019 में बनाया गया था जिस पर पेड़ लगाना था लेकिन ग्राम प्रधान ने न तो बंन्धे पर पेड़ लगवाए न तो मौके पर कोई पेड़ लगा है बल्कि उक्ति पर 21 मई 2024 को नाबालिक बच्चों से मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा था तभी किसी ने फोटो वीडियो बना लिया इसकी शिकायत गांव के प्रधान से गांव के लोगों ने की। 



उन्होंने कहा कि जहां शिकायत करना हो शिकायत कर दीजिए सब लोग पैसा लेते हैं आपको बता दे कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा है। इन्हें मजदूरी का भुगतान इनके अभिभावकों के खाते में किया जाता है जिनकी उम्र पढ़ने की थी इनके हाथों में किताबे और पेन होना चाहिये था. उस उम्र में इन बच्चों के हाथों में फावड़ा, कुदाल व मिट्टी से भरे तसले देकर काम कराया जा रहा है। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। वहीं दूसरी तरफ यहां काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ हो रहा गोंडा मुख्यालय जाकर गांव के लोगों नेडीएम व सीडीओ एवं डीसी मनरेगा को लिखित शिकायत की है शिकायतकर्ता गुड्डू सिंह ओम प्रकाश सिंह अभय सिंह अमन सिंह सुमित सिंह संदीप सिंह वगीस शिकायत को लेकर गुड्डू सिंह आदि लोगों ने गोंडा मुख्यालय जाकर लिखित शिकायत की





Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post