श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त किया : शारदा कांत पाण्डेय

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त किया : शारदा कांत पाण्डेय 

विकास कुमार सोनी, संवाददाता 


अयोध्या /गोण्डा  : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में अक्षत कलश राम जन्म गर्भ ग्रह में पूजन करने तथा कमिश्नरी विभाग गोंडा के विश्व हिंदू बजरंग दल विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे के कलश को जन्म भूमि से लाने का सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूरे भारत वर्ष के संगठन के 45 प्रांतो से कार्यकर्ता आज श्री धाम अयोध्या में पधारे थे। भारतवर्ष के सभी प्रांतो के पदाधिकारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर से पूजित अक्षत, कलश लेकर अपने-अपने प्रान्त व जिले में जाएंगे। वहां सामूहिक रूप से जिले के पदाधिकारी किसी प्रतिष्ठित मंदिर में कलश एवं अक्षत पूजन के पश्चात जनपद के सभी ग्रामों में, मोहल्लों में एवं घरों में श्री राम मंदिर से पूजित अक्षत वितरित किया जाएगा। 


तथा सभी से आग्रह किया जाएगा की 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पावन अवसर पर अपने-अपने गांवो के मंदिर में पूरे गाँव के जनमानस इकट्ठा हो करके हनुमान चालीसा, कीर्तन एवं भजन का आयोजन करें तथा शाम को दीपक जला कर दीपावली मनाये।


उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय , संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर , केंद्रीय सह मंत्री गोपाल , क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र , प्रान्त संगठन मंत्री राजेश , प्रान्त कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे, सहित भारी सांख्य में देश भर से आए संत महात्मा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post