विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर हुंकार भरेंगे युवा : गोण्डा
अविनाश सिंह, अध्यक्ष
गोण्डा : जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एक बार फिर मांग शुरू कर दी है विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के अविनाश सिंह ने बताया कि मंडल मुख्यालय गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं इसको लेकर समस्त संगठनों के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी उसके बाद जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर हुंकार भरी जाएगी मंडल मुख्यालय होने के कारण हर हालत में विश्वविद्यालय की स्थापना जिले में ही होनी चाहिए इसके लिए हमारी टीम लगातार चार वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं विश्वविद्यालय जिले में बन जाने से लाखों छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा मंडल मुख्यालय होने के बावजूद मात्र एक अर्द्धसरकारी महाविद्यालय है जिसके कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जनपदों में जाना पड़ता है।
इस आंदोलन का नेतृत्व डॉ अरुण सिंह, अरविंद पांडेय, अजेय विक्रम सिंह कर रहे हैं इसी के साथ कई संगठन इस मुहिम में शामिल हैं ।