कजरी तीज पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत, 17 व 18 को लखनऊ रूट पर रहेगा डायवर्जन : गोण्डा

कजरी तीज पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत, 17 व 18 को लखनऊ रूट पर रहेगा डायवर्जन : गोण्डा

गोंडा : आगामी 17 व 18 सितंबर को कजरी तीज पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत लखनऊ रूट पर वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। कजरी तीज के दिन लखनऊ जाने वाले रूट पर शहर के अम्बेडकरे चौराहै से डायवर्ट कर डेहरास, परसपुर व भंभुआ होते हुए लखनऊ रोड तक ट्रैफिक संचालित होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दी। वह कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।


उन्होंने निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखी जाए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को कांवड यात्रा के रास्तों की मरम्मत समय रहते सुनिश्चित कराने के साथ ही तैयार रूट डायवर्जन का प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराए। इसके लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पड़ने वाले शिवालयों पर बैरेकेटिंग, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त बनाने के साथ ही दुखहरणनाथ मंदिर व पृथ्वीनाथ मंदिर पर पुलिस के साथ मिलकर विशेष सुरक्षा के लिए इंतजाम भी परख ले। खास तौर पर सरयू घाट पर नाव व गोताखोर की व्यवस्था तथा लाइट व साफ-सफाई के इंतजाम समय रहते पूरे करा लिए जाए। बैठक में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, एएसपी शिवराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post