जिलाधिकारी का दिखा हनक पांच माह से लंबित नगर परिषद चेयरमैन का आवास हुआ सील : गोण्डा
विकास कुमार सोनी, संवाददाता
■ शत्रु सम्पत्ति को अवैध रूप से कब्जा कर चेयरमैन उजमा राशिद ने बना लिया था आवास
गोण्डा : जिलाधिकारी के चार्ज लेने के तीसरे दिन दिखाई पड़ा हनक, वर्षों से शत्रु सम्पत्ति को नगर पालिका के चेयरमैन उजमा राशिद द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपने आवास बना रखे थे,जिसे 27 फरवरी 23 को खाली कराने के जिला प्रशासन के आदेश को 4 माह तक दबाकर रखा था।लेकिन जिला अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन रकाबगंज मोहल्ले में स्थित चेयरमैन उजमा राशिद के आवास संख्या 15 व दुकान संख्या 16 को प्रशासन ने लश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर आज सील करके बेदखल कर अपने कब्जे में ले लिया है। जिससे हड़कम्प मच गया है लोगों का मानना है की अब तक सुस्त बैठे सिटी मजिस्ट्रेट इसके पूर्व अंबेडकर चौराहे पर स्थित अवैध अतिक्रमण हो या फिर महिला अस्पताल के पास अवैध अतिक्रमण को नोटिस देकर पैमाइस कराकर छोड़ रखा था इसके अलावा नगर में दर्जनों की संख्या में बिना नक्शा पास कराए निर्मित व निर्माणाधीन भवनो पर नगर प्रशासन आंख बंद किए हुए था। लेकिन अब लगता है इन अवैध निर्माणों अतिक्रमणों पर एक के बाद एक कार्यवाई शुरू हो जाएगी। छुपे रुस्तम नगर मजिस्ट्रेट कोई भी जिला अधिकारी आता है तो उसके करीबी बनकर अपना सिक्का चला रहे थे लेकिन लग रहा है कि अब इनका अवैध सिक्का चलना बंद हो जाएगा। जिसके तहत आज पहली कार्यवाही हुई है जिससे हड़कंप मच गया है।